hiudaipur

Oct 19, 2010

Akshay Kumar cooks up a royal treat

As part of his forthcoming show MasterChef India, Akshay Kumar and his team of chefs recently took the challenge of cooking for the King at Udaipur, Sriji Arvind Mewar.
The King hosted this royal challenge at his palace in Udaipur–– the City Palace of Mewar. He got his own shahi kitchen open for the contestants to choose their ingredients for this shahi treat.
Akshay met the King and was greeted with a warm welcome and stayed at the palatial hotels of Mewar. For this royal edition of the show, Akshay has sported a kurta-sherwani worth Rs 17 lakh. Studded with diamonds and pearls, the outfit has been designed by Abu Jani and Sandeep Khosla.
MasterChef India starts airing on Star Plus from oct16.


http://www.hiudaipur.com


source: times of india

Girl attempts suicide after scolded by parents

UDAIPUR: Upset over being scolded by her parents on some petty issue, an 18-year-old girl consumed pesticide at Paneriyon Ki Madari locality under Hiran Magri police station of Udaipur on Monday. She was rushed to MB Hospital where her condition is stated to be critical.

According to sources, Saroj (18), daughter of Madan Lal Menaria, had some argument with her parents over some petty issue. The incident took place in the afternoon after which the girl consumed pesticide and went to the coaching centre. At the coaching centre, she started vomiting and collapsed. The management of the coaching centre informed the family after which one of her relatives rushed her to home.

However, when the condition of the girl did not improve, she was taken to MB Hospital where her condition remained serious. However, the cause of the dispute is not yet clear.

She said in her statement to the police that she was upset after scolded by parents. She also told police that she had swallowed the tablets lying in her house.
source: times of india

Oct 18, 2010

karina

करीना कपूर की आनेवाली फिल्म है 'वी आर फेमिली'. इस फिल्म में करीना के साथ हैं काजोल और अर्जुन रामपाल. हॉलीवुड फिल्म 'स्टेप मॉम' से प्रेरित यह फिल्म 3 सितंबर को रिलीज़ होगी. फिल्म के प्रोमोशन के लिए करीना और अर्जुन दिल्ली पहुचें.
रक्षाबंधन के तयोहार के दिन दिल्ली में करीना से जब यह पूछा गया कि क्या उन्होंने रणवीर को राखी बांधना जरुरी नहीं समझा? इस पर करीना कहती हैं कि उनकी अपनी पॉलिसी है और इसी वजह से वह किसी भी लड़के को राखी नहीं बांधती हैं.
फिल्म 'स्टेप मॉम' में जो रोल जूलिया रॉबर्ट्स का है. उसी से मिलता जुलता रोल 'वी आर फेमिली' में करीना कपूर का है. इस पर करीना का मानना है कि तुलना तो होगी मगर अभिनय की मेरी अपनी स्टाइल है.
सुनने में यह भी आ रहा था की करीना के साइज जीरो के बाद करन जौहर अब उन्हे माइनस साइज मे लेकर आएगें.
ज़ाहिर सी बात है अपनी अगली फिल्म में इस माइनस साइज के पाने के लिए करीना को काफी महनत करनी पड़ेगी क्योकि करीना अब साइज जीरो से काफी दूर हैं. मगर करीना इन सब को कोरी अफवाह बताती हैं और खुद को फिट बताती हैं.
करीना की वास्तविक जिंदगी भी 'वी आर फेमिली' के कैरेक्टर की तरह ही है. क्योंकि इस फिल्म की तरह करीना सैफ के बच्चों की 'स्टेप मॉम' ही होंगी. मगर करीना ने इस संबंध में अभी तक कुछ सोंचा नहीं है और कहती है कि वह एक अच्छी मासी है तथा करिश्मा के बच्चों से बेहद प्यार करती हैं.
ज़ाहिर है करीना की इस बात से बेचारे सैफ को थोड़ा तनाव तो होगा ही. कहीं पता चले सैफ के बच्चो की करीना सिर्फ अंट ही बन कर ना रह जाए.

bollywood update

पारंपरिक आख्यान और आधुनिक तकनीक का सुंदर मेल
मुख्य कलाकार : मनोज बाजपेयी, आशुतोष राणा, जूही चावला, मुकेश ऋषि निर्देशक : चेतन देसाई तकनीकी टीम : निर्माता-दीपा साही...
आक्रोश और नॉक आउट को नहीं मिले दर्शक
प्रियदर्शन की आक्रोश और मणिशंकर की फिल्म नॉक आउट को अपेक्षा के मुताबिक दर्शक नहीं मिले। दशहरा के अवसर पर रिलीज हुई... 
 
 
उदिता का सजना से होगा मिलन?
लंबे इंतजार के बाद आखिरकार रब ने उनकी सुन ही ली. तभी तो सेक्सी बाला उदिता गोस्वामी और उनके ब्वॉयफ्रेंड डायरेक्टर मोहित सूरी, जो कल तक अपने रिश्तों को कबूलने में ही संकोच किया करते थे और इसे मीडिया की शरारत कहते थे, अपने अफेयर की बात मान गए हैं.
अमिताभ भी डूब गए ‘मुन्नी बदनाम...’ में
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को सलमान खान अभिनीत ‘दबंग’ फिल्म का मशहूर गाना ‘मुन्नी बदनाम हुई..’ काफी पसंद आया है. इस आइटम नंबर को बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा खान पर फिल्माया गया है.
जोश हॉपकिंस के साथ एनिस्टन कर रही है डेटिंग
हॉलीवुड की दिलकश अदाकारा जेनिफर एनीस्टन के जीवन में इन दिनों कोई नया इंसान आ गया है. जी हां, ‘कूगर टाउन’ के अपने सह कलाकार जोश हॉपकिंस के साथ इन दिनों जेनिफर को डेटिंग करते हुए देखा जा रहा है.
कैटरीना से मेरा संबंध राष्ट्रीय खबर! | <a style='COLOR: #d71920' href='http://is.gd/dMrF9' target='_blank'>सलमान के मूड</a>
बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ के साथ अपने संबंधों को लेकर सवालों से परेशान सलमान खान यह जानना चाहते हैं कि आखिर मीडिया इसे बड़ी खबर क्यों बना रहा है.
कार्टूनिस्ट भी है जान अब्राहम | <a style='COLOR: #d71920' href='http://is.gd/dpVLX' target='_blank'>फोटो: हॉट बिपाशा</a>
अपने कसरती बदन की नुमाईश के लिये मशहूर बालीवुड अभिनेता जान अब्राहम के अंदर एक और कलाकार भी छुपा हुआ है.
सलमान को छू भर लेने की ख्याहिश | <a style='COLOR: #d71920' href='http://is.gd/elE1Q' target='_blank'>फोटो: दबंग</a>
कैटरीना कैफ से अलगाव से जुड़ी आ रही खबरों के बीच बालीवुड की धड़कन सलमान खान यानि सल्लू मियां अपनी ताजा फिल्म ‘दबंग’ के प्रचार के तहत आज दिल्ली में दिखे. सलमान के प्रति महिलाओं की दिवानगी इस कदर है कि उन्हें एक ऐसी महिला प्रशंसक मिली जिसकी अपने जीवन में बस एक ही ख्याहिश थी कि वह उन्हें एक बार छू ले.
काफी खुशी से कट रही है सिम्पसन की जिंदगी
पॉप मलिका जेसिका सिम्पसन अपने हालिया जिंदगी से काफी खुश हैं. उन्होंने कहा है कि मैं ‘बहुत-बहुत खुश हूं.’ पीपल ऑन की खबर के मुताबिक, 30 वर्षीय जेसिका सिम्पसन ने कहा है कि वह अपने व्यवसायिक और व्यक्तिगत जीवन से बेहद खुश है.
 

bollywood update

'जियो उठो' को नामचीन हस्तियों ने भी सराहा'
भारतीय संगीत को लोकप्रियता की नयी ऊंचाइयों पर पहुंचाने वाले संगीत सम्राट ए आर रहमान ने राष्ट्रमंडल खेलों के लिये बनाये गये अपने चर्चित थीम सांग ‘जियो उठो बढो जीतो’ को लेकर हो रही तमाम आलोचनाओं को खारिज करते हुए कहा कि आम जनता के साथ-साथ भारतीय संगीत जगत की नामचीन हस्तियों ने भी इसकी जमकर सराहना की है.
क्रिस्टीना हैंड्रिक्स चहाती हैं छरहरी काया
हॉलीवुड की अदाकारा क्रिस्टीना हैंड्रिक्स इन दिनों डाइटिंग पर हैं क्योंकि वह छरहरी काया वाली अपनी समकक्ष अदाकाराओं की तरह दिखना चाहती हैं.
... और जब खुली कैथरीन की बिकनी | <a style='COLOR: #d71920' href='http://is.gd/eSBa0' target='_blank'>'हॉट गर्ल'</a>
हॉलीवुड सुंदरी कैथरीन हेगल का हुस्न उस समय बेपर्दा हो गया जब लॉस एंजिलिस स्थित उनके घर पर मच रहे शोर की शिकायत करने पुलिस पहुंची.
सलमान पर फिदा हैं मल्लिका शेरावत | <a style='COLOR: #d71920' href='http://is.gd/g2UNE' target='_blank'>फोटो देखें</a>
मल्लिका सलमान पर फिदा है, मल्लिका सलमान पर लट्टू है. बिंदास होकर कहती है कि सलमान जैसा कोई नहीं.
बॉलीवुड में मुन्नियों से मची खलबली | <a style='COLOR: #d71920' href='http://is.gd/fkw3f' target='_blank'>फोटो: दबंग</a>
दबंग  में एक खास बाम लगाने के लिए मुन्ने के पास जाने से पहले बदनाम मुन्नी (मलैका अरोड़ा) ने अपने मदमस्त नाच से ऐसा कहर बरपाया कि कई सिनेमाघरों में तो दर्शकों की उत्तेजक झूमाझटकी में कुर्सियां ही टूट गईं.
आमिर सहित चार निर्माता-निर्देशक को नोटिस
इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने चार हिन्दी फिल्मों पीपली लाइव, गंगाजल, ओमकारा व बैंडिट क्वीन के निर्माताओं व निर्देशकों समेत केंद्रीय फिल्म प्रमाणपत्र बोर्ड को नोटिस जारी किया है.
'रोबोट' तोड़ेगा बॉलीवुड के सारे रिकॉर्ड | <a style='COLOR: #d71920' href='http://is.gd/elfQd' target='_blank'>रजनीकांत से रोमांस!</a>
अपनी अंगुलियों से वे गोली दाग सकते हैं, हैंडबैग से हत्या कर सकते हैं, मच्छर से माफी मंगवा सकते हैं, सैकड़ों रूप धर सकते हैं, यहां तक कि खूबसूरत ऐश्वर्य राय बच्चन को यह कहकर रिझा सकते हैं कि 'कमऑन, बेबी, 'गिव अ ब्यूटीफुल किस टु द किंग.'

bollywood update

तरक्‍की कर रहीं हैं आरती छाबडि़या | <a style='COLOR: #d71920' href='http://is.gd/fv6Ur' target='_blank'>'गुजारिश'</a>
फिल्म  दीवाना पागल दीवाना में अक्षय कुमार की हीरोइन रहीं आरती छाबडिया की नई फिल्म में मनोज वाजपेयी हीरो हैं. उनकी नजर में उनका कॅरियर तरक्की पर है.
काम करो और मस्‍त रहो: रणबीर कपूर
'अनजाना अनजानी' में प्रियंका चोपड़ा के साथ पहली बार आ रहे रणबीर कपूर उन्हें सबसे टेलेंटेड मानते हैं. पर दीपिका पादुकोण? बकौल रणबीर वे भी बुरी नहीं हैं.
दबंग में काम करके खुश हैं माही गिल | <a style='COLOR: #d71920' href='http://is.gd/fkw3f' target='_blank'>दबंग हिट</a>
चर्चित फिल्म देव डी की पारो माही गिल अपनी ताजा फिल्म दबंग की इतनी बड़ी कामयाबी में हिस्सेदारी से पीछे नहीं रहना चाहतीं. इस पंजाबी कुड़ी की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है.
'हमारा ध्यान सिर्फ शहर की ओर है' | <a style='COLOR: #d71920' href='http://is.gd/eyyP3' target='_blank'>सीधी बात</a>
सिनेमा में दर्शक कुछ सीखने नहीं, मनोरंजन के लिए आते हैं और मेरी अहम जिम्मेदारी मनोरंजन करना ही है. इंडिया टुडे के संपादक प्रभु चावला ने  आजतक के सीधी बात कार्यक्रम में फिल्म अभिनेता आमिर खान से बात की. अंशः
''अम्मा जी समाज की देन है''
इंडिया टुडे के संपादक प्रभु चावला ने आजतक के सीधी बात कार्यक्रम में धारावाहिक 'ना आना इस देश में लाडो'  की अम्माजी की भूमिका निभाने वाली मेघना मलिक से बात की.उसके कुछ अंशः
नत्‍था का चरित्र मुझसे जुड़ा हुआ है: ओंकार दास
आमिर खान प्रोडक्‍शन्‍स की नई फिल्म 'पीपली लाइव' में अपनी भूमिका से चर्चित लोक कलाकार ओंकार दास माणिकपुरी नत्था के रोल को अपने करीब पाते हैं.
सहज होकर काम करती रहूंगी: सोनाक्षी सिन्‍हा
सोनाक्षी सिन्हा अपने पिता शत्रुघ्न सिन्हा के नक्शेकदम पर चल पड़ी हैं. 23 वर्षीया सोनाक्षी की पहली फिल्म दबंग रिलीज नहीं हुई है और उन्हें दूसरी फिल्म में अरबाज खान के साथ लिया गया है.

bollywood


नई बोतल में पुरानी शराब है ‘वी आर फैमिली’
करण जौहर की ‘वी आर फैमिली’ फिल्म हालांकि विदेशी लोकेशन, आकषर्क परिधान और संवादों से सजी हुई है, लेकिन इसमें कुछ भी नयापन नहीं है.
‘सुपारी ली है तो चूना नहीं लगाऊंगा’
बहुत दिनों बाद डायलॉग्स के लिहाज से इतनी खूबसूरत फिल्म ‘वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई’ देखने को मिली है. संवाद लेखक रजत अरोड़ा पर जैसे कोई रूह उतर आई हो. कमोबेश हर लाइन फिल्म की पूरी कहानी का साया ओढ़े हुए. दिलोदिमाग को छूकर निकलती हुई.
घुटन का कहानी है फिल्‍म उड़ान
उड़ान
निर्देशकः विक्रमादित्य मोटवानी
कलाकारः रजत बारमेचा, अयन बोर्दिया, रोनित रॉय, राम कपूर
उड़ान सही मायनों में एक उम्र विशेष की परिभाषा है, बल्कि यूं कहें कि उस उम्र की मनस्थितियों, उसके अंतर्द्वंद्व की परिभाषा. वयस्क होते एक किशोर रोहन (रजत) को शिमला के एक स्कूल से निकाल दिया जाता है, दोस्तों के साथ हॉस्टल से भागकर कांति शाह के अंगूर नाम की एडल्ट फिल्म देखने के इल्जाम में.
मॉडर्न और मस्त है, तेरे बिन लादेन
तेरे बिन लादेन
निर्देशकः अभिषेक शर्मा
कलाकारः अली जफर, पीयूष मिश्र, सुगंधा गर्ग, प्रद्युम्न सिंह
यह खुराफात प्रधान सिचुएशनल कॉमेडी है. मॉडर्न, मौलिक और मस्त. खोसला का घोंसला और भेजा फ्राइ की कड़ी वाली. हालांकि तीनेक महीने पहले आई क्रिस मॉरिस की फोर लॉयंस में चार आतंकवादियों की बेवकूफाना हरकतों से हास्य पैदा किया गया है लेकिन यह आतंकवाद पर हास्य का एशियाई संस्करण.
फिल्‍म समीक्षा: हर लम्हा सवाल
लम्हा
निर्देशकः राहुल ढोलकिया
कलाकारः संजय दत्त, बिपाशा बसु, अनुपम खेर, कुणाल कपूर
लम्हा बेचैन करने वाली फिल्म है. आईने की तरह ठीक सामने खड़े होकर सवाल पूछने वाली. दुनिया की ''सबसे खतरनाक और खूबसूरत'' जगह कश्मीर से जुड़े तमाम असहज सवालों का दृश्यपाठ करके उनका जवाब खोजने को हमें अकेला छोड़ जाती है.
पहली छमाही में सिर्फ 'राजनीति' ने बिखेरा जलवा
इस साल के पहले छह महीनों में हिंदी सिनेमा में ‘काइट्स’, ‘रावण’ और ‘वीर’ जैसी कई बड़ी फिल्में अपेक्षित सफलता हासिल नहीं कर सकीं और ज्यादा प्रचार के बाद भी दर्शकों को फिल्मों से निराशा ही हाथ लगती दिखी.
बस्ती की घुटनः सिटी ऑफ गोल्ड
सिटी ऑफ गोल्ड की आधार कहानी है मुंबई के एक रिटायर मिल मजदूर अन्ना का परिवार. पत्नी के अलावा कमेंटरी सुनते-सुनते सट्टेबाजी तक पहुंच बर्बाद हुआ बेटा मोहन, शूटरों के शिकंजे में जा फंसा दबंग बेटा नरू.
http://www.hiudaipur.com

latest bollywood news

फिर खनकेगी पायल!
मुंबई। पायल एक बार फिर से खनकने के लिए तैयार है। बात हो रही है हिंदी फिल्मों की ग्लैमरस डॉल पायल रोहतगी की। दिल कबड्डी के बाद वे सिल्वर स्क्रीन से गायब-सी हो गई थीं। हालांकि शो बिग बॉस के घर में...
लिट्टी-चोखा के ब्रांड एंबेसडर बने विवेक!
मुंबई। विवेक ओबराय आजकल लिट्टी-चोखा का प्रचार करने में जुटे हैं। दरअसल, विवेक जबसे बिहार से लौटे हैं लिट्टी-चोखा का बखान करते नहीं थक रहे। वे लिट्टी-चोखा के दीवाने हो गए हैं। कुछ दिन...
क्या हुआ है प्राची को?
मुंबई। प्राची देसाई को क्या हो गया है? इन दिनों उन्हें जानने वाले यही सवाल एक-दूसरे से कर रहे हैं। ऐसा हो भी क्यों न.., आखिर वे जिस प्राची की मासूमियत के मुरीद थे, अब वे बदल गई हैं। अब...
आयकर अधिकारियों ने सर्वेक्षण किया: अरबाज
नई दिल्ली। दबंग की सफलता की खुशियां मना रहे अभिनेता-निर्माता अरबाज खान का कहना है कि आयकर अधिकारियों का उनके मुंबई कार्यालय में अचानक पहुंचना एक सर्वेक्षण था न कि वे छापा डालने के लिए आए थे। ...
मेरे लिए सिर्फ एक गेम शो नही है केबीसी: अमिताभ
नई दिल्ली। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन मानते हैं कि छोटे पर्दे पर काम करना बहुत थका देने वाला होता है लेकिन वह यह भी कहते हैं कि उनके लिए कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) एक जीवन बदल देने वाला...
सत्ता के लिए संघर्ष है रक्त चरित्र: रामू
मुंबई। फिल्मकार रामगोपाल वर्मा को उनकी विवादास्पद टिप्पणियों के लिए जाना जाता है। इस बार उन्होंने कहा है कि उनकी आने वाली फिल्म रक्त चरित्र उन लोगों के लिए नहीं है जिन्हें करन जौहर की कभी खुशी कभी...

Oct 16, 2010

औरतें फैशन क्यों करती हैं?



महिलाएं इतना फैशन क्यों करती हैं ?
जवाब

उनके पास करने को कोई और जरूरी काम नहीं होता।


पति के पैसे उड़ाने के लिए वे फैशन का सामना खरीदती हैं।


सीधी सी बात है , वे बिना फैशन के बुरी लगती हैं , इसलिए फैशन करती हैं।
 

बीवी को लाइन पर लाने के लिए क्या करना चाहिए ?

बीवियां हमेशा लाइन पर ही होती हैं, पटरी से उतर तो पुरुष जाते हैं।


करना क्या है, दूसरी औरतों की जमकर तारीफ करो।  

बीवी को लाइन पर लाना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है। कभी ऐसी खतरनाक कोशिश मत करना।  

लड़कियां लक्ष्मी हैं तो लड़के क्या हैं

लड़के लक्ष्मी जी का वाहन हैं यानी उल्लू हैं।

शादी के बाद लड़कियों को गुस्सा ज़्यादा क्यों आता है ?

शादी के बाद लड़कियों को गुस्सा ज़्यादा क्यों आता है








 


गजब जवाब
शादी से पहले लड़कियां अगर गुस्सा करेंगी भी तो किस पर ?

शादी से पहले उनकी हर बात को अहमियत मिलती है, लेकिन शादी के बाद हालात कुछ और होते हैं। शायद इसीलिए।

ऐसा नहीं है कि वे शादी के बाद ही गुस्सा करती हैं। करती तो पहले भी हैं, लेकिन उसका खुलकर इजहार शादी के बाद ही कर पाती हैं। हैं न पतिदेव इसे झेलने के लिए।


ब्यूटी शो

ब्यूटी शो



मेरे पति तो...

एक नवविवाहिता अपनी सहेली को बता रही थी- ' उन्हें फूलों से बहुत प्रेम है। रात को नींद में बड़बड़ाते रहते हैं - चमेली , कुसुम , कमल , गुलाबो ...। '

मैथ्स टीचर

टीचर : स्टूडेंट्स , आज मैं आपको भाग के सवाल सिखाऊंगी।
बॉबी : मैम प्लीज , मैं भाग के सवाल नहीं कर सकता। मेरी सांस फूल जाती है

धमकी

संता ऑफिस जा रहा था। उसकी पत्नी प्यार से बोली : सी यू ऐट नाइट !
संता ( गुस्से से ) : धमकी किसे दे रही हो , मैं भी तुम्हें देख लूंगा ...!

बल्ब जलाओ

बंता : यार संता , जरा बल्ब जलाना ...
संता बल्ब निकालकर गैस स्टोव पर रख देता है और बोलता है : लो , जल गया बल्ब !

parties

पार्टियां



news

सेलिब्रेशन के माहौल में रो रहा था शेरा!

एक तरफ कॉमनवेल्थ गेम्स की क्लोजिंग सेरेमनी का सेलिब्रेशन हो रहा था और लोग नाच गा रहे थे वहीं एक शख्स ऐसा भी था
जो इस सेलिब्रेशन का अहम पार्ट होते हुए भी दुखी था। वह शख्स था गेम्स मैस्कट शेरा के चेहरे के पीछे छुपा सतीश बिडला। कई महीनों से शेरा की जिंदगी जी रहे सतीश अब खुद को शेरा की पहचान से अलग नहीं करना चाहते। शेरा का साथ छूटते ही वह फूट-फूटकर रोने लगे।

23 साल के चंडीगढ़ निवासी सतीश बिडला ने पिछले क्रिसमस को पहली बार शेरा की ड्रेस पहनी थी और तबसे वह कॉमनवेल्थ गेम्स का ऑफिशल मैस्कट शेरा बन गए। गेम्स के प्रमोशन के हर प्रोग्राम में शेरा शामिल रहा। अपनी क्यूट अदाओं और मस्त चाल से शेरा ने हर किसी का दिल जीता। शेरा ने गेम्स के दौरान खूब नए दोस्त बनाए।

8 किलो वजन वाली ड्रेस पहनकर शेरा बनने वाले सतीश ने कहा कि मुझे कभी थकान का एहसास नहीं हुआ। 10-12 घंटे भी मैं लगातार शेरा की ड्रेस में रहा हूं मुझे इस ड्रेस से इतना लगाव हो गया कि मैं अपनी पहचान ही भूलने लगा। मुझे यह लगता रहा कि मैं शेरा हूं। शेरा बनकर मुझे कई नए दोस्त मिले और मैंने शेरा की भूमिका को बखूबी निभाया। जबसे शेरा बना हूं तब से लेकर क्लोजिंग सेरेमनी में मैं लगातार चहकता रहा लोगों से मिलता रहा और दोस्ती करता रहा। क्लोजिंग सेरेमनी के दिन भी मैं शाम तक बेहद खुश था जब शेरा की ड्रेस पहनी तब भी मैं हंसी मजाक कर रहा था। लेकिन जब सिंगर शान के साथ ओपन ऑटो में बैठा और शान ने गाना शुरू किया तो मेरा दिल भर आया।

'तूने जीना सिखाया मिलजुल कर...तूने हंसना सिखाया...तू ही है इंडिया का चेहरा...ओ शेरा...गुड बाय...ओ शेरा....तू याद आएगा ओ शेरा...' ये लाइनें सुनकर मैं फूट फूट कर रोने लगा। बाहर से दुनिया को शेरा का हंसता मुस्कुराता चेहरा दिख रहा था जो सबको अलविदा कर रहा था लेकिन उस शेरा की ड्रेस के अंदर में रो रहा था। मेरे साथ शान भी रोए।

सतीश ने कहा कि शेरा को अलविदा कहना मेरे लिए ऐसा अनुभव था जो मैं शब्दों में नहीं बता सकता। जिस पहचान के साथ इतने महीनों से रह रहा था वह पहचान छोड़ देना इतना आसान नहीं होता। मुझे शेरा की तरह बिताए हर पल याद आ रहे हैं। मैं गुरुवार शाम से ही बहुत उदास हूं। किसी से बात भी नहीं कर रहा। बस बाय बाय शेरा वाला विडियो देख रहा हूं और रो रहा हूं। हालांकि मैं सच भी जानता हूं कि अब गेम्स खत्म हो गए हैं पर उस पर यकीन कर पाना मुश्किल है। जो शेरा कल तक खूब मस्त रहता था अब बिल्कुल चुप हो गया है। सतीश ने कहा कि फिलहाल तो मैं ऑर्गनाइजिंग कमिटी के साथ ही काम कर रहा हूं। एक-डेढ़ महीने में जब यहां कॉन्ट्रैक्ट पूरा हो जाएगा तब दूसरी नौकरी तलाशूंगा। वैसे मुझे उम्मीद है कि ओसी के साथी मेरी मदद करेंगे।

कलमाड़ी को सोनिया ने किया किनारे


कल पीएम मनमोहन सिंह ने उपेक्षा की और आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मेडल विजेताओं से मुलाकात के दौरान कलमाड़ी को किनारे कर दिया..
   

Oct 14, 2010

लंबी दूरी की कॉल और हो सकती है सस्ती

   
दूरसंचार नियामक ट्राई ने गुरुवार को मोबाइल और बेसिक फोन सेवाओं की शुल्क दरों को नए सिरे से तय करने की प्रक्रिया शुरू की है। माना जा रहा है कि दूरसंचार नियामक के इस कदम से देश में कॉल दरें, खासकर लंबी दूरी की कॉल दरें और नीचे आ सकती हैं।
दूरसंचार बाजार में इस समय कई तरह की प्रोत्साहन पेशकशें की जा रही हैं। साथ ही इस बाजार में प्रतिस्पर्धा भी तेज हो रही है, जिसके मद्देनजर ट्राई की यह पहल काफी महत्वपूर्ण है। ट्राई को कई उपभोक्ताओं से यह शिकायत मिली है कि बाजार में एक ही तरह के कई प्लान हैं, जिससे असमंजस पैदा होता है।
नियमों के अनुसार, कोई भी सेवा प्रदाता एक समय में 25 से अधिक दर योजनाओं की पेशकश नहीं कर सकता है।

बुखारी बोले- सिर कलम करवा दूँगा पत्रकार को मारने दौड़े, एफआईआर दर्ज


FILE
दिल्ली जामा मस्जिद के शाही इमाम मौलाना अहमद बुखारी गुरुवार को लखनऊClick here to see more news from this city में अपने संवाददाता सम्मेलन के दौरान एक पत्रकार पर बिफर पड़े, उसे मारने दौड़े और कहा कि सिर कलम करवा दूँगा। बाद में पत्रकार ने स्थानीय हजरतगंज थाने में शाही इमाम तथा उनके समर्थकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।

मौलाना अहमद बुखारी लखनऊ के गोमती होटल में एक पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे, उसी दौरान जब एक पत्रकार ने उनसे अयोध्या स्थित मंदिर/मस्जिद से जुड़े सवाल किए तो उन्होंने अपना आपा खो दिया। बुखारी बाबरी मस्जिद विवाद पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ बेंच द्वारा अयोध्या मामले पर दिए गए फैसले पर अपनी राय व्यक्त करने राजधानी लखनऊ आए थे।

स्थानीय पत्रकार मो. अब्दुल वाहिद चिश्ती जो कि साप्ताहिक समाचार पत्र 'दास्ताने अवध' के संपादक हैं, ने जब शाही इमाम से अयोध्या विवाद से संबधित एक प्रश्न पूछा तो मौलाना बुखारी भूल गए कि वे संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे हैं।

वाहिद ने मौलाना से सिर्फ यह जानना चाहा था कि सन 1828 के खसरे में अयोध्या में राम जन्म स्थान राजा दशरथ के नाम दर्ज है तो क्यों न सम्पत्ति हिन्दुओं को सौंप दी जाए। पत्रकार के इस सवाल पर मौलाना आपा खो बैठे और बुरा भला कहने लगे। उन्होंने पत्रकार को एजेंट कहकर गालियाँ देना शुरू कर दिया। थोड़ी देर में मौलाना आगबबूला होकर तेजी से उस पत्रकार की ओर मारपीट करने के लिए बढ़े। उनके साथ के लोगों ने किसी तरह उन्हें रोका। मौलाना उसे गालिया दे रहे थे और उन्होंने अपने आदमियों से कहा कि मारो साले को। इतना ही नहीं मौलाना ने यह भी कहा कि वे सिर कलम करवा देगें।

FILE
वेबदुनिया को पत्रकार मो. अब्दुल वाहिद चिश्ती ने बताया कि उन्होंने हजरतगंज थाने में मौलाना के तथा उनके समर्थकों के खिलाफ रिर्पोट दर्ज कराई है। उनकी रिपोर्ट 323/506 धारा में दर्ज हुई है।

मस्जिद पर नहीं छोड़ेंगे दावा : मौलाना का कहना है कि हिन्दुस्तानी मुसलमान बाबरी मस्जिद पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ बेंच के फैसले को पूर्ण तौर पर रद्‌द करते हैं क्योंकि इस फैसले में देश के संविधान, कानून और न्याय की सीमाओं का उल्लघंन किया गया है। उन्होंने ने कहा कि यह फैसला दस्तावेजी प्रमाणों को छोड़कर आस्था की बुनियाद पर किया गया है। बुखारी ने कहा कि उनका स्पष्ट दृष्टिकोण है कि हम बाबरी मस्जिद से किसी भी सूरत में अपना दावा नहीं छोड़ेगें।

दिग्विजयसिंह पर आरोप : मौलाना ने कहा कि बाबरी मस्जिद विवाद पर शुरू से आज तक कांग्रेस ने सांप्रदायिकता बढ़ाने और कदम कदम पर तमाम ऐसे काम किए जिससे फिरकापरस्तों का हौसला बढ़ा और देश के सेकुलर ताने-बाने को नुकसान पहुँचा। मौलाना ने यहाँ तक कहा कि 12-13 अगस्त की रात को कांग्रेस के नेता दिग्विजयसिंह ने लखनऊ आकर जजों पर दबाव बनाया है।

लुक

3 फेस्टिव लुक 1 बबली लुक
फेस
1. चेहरे को फेसवॉश से साफ करके स्किन कलर फाउंडेशन लगाएं। अच्छी तरह ब्लेंड करें।
2. फिर मैक का फूशिया कलर आईशैडो लगाएं।
3. पतला आइलाइनर लगाएं।
4. काजल लगाकर मस्कारा लगाएं।
5. लाइट पिंक ब्लशर से चीक बोन और एपल्स को हाइलाइट करें।
6. मैक की डीप पिंक लिपस्टिक शेड- गर्ल अबाउट टाउन लगाएं।
हेयर
1. बालों में जेल लगाकर पोनी कर लें। फिर उसमें कर्ली हेयर स्विच लगाएं।
2. फॉल्स हेयर की चोटी बनाकर ऊपर से लगाएं, ताकि पार्टीशन नजर न आए।
3. साइड में दो ग्लिटर फ्लॉवर लगाएं।
2 सिंपल एंड सोबर लुक
फेस
1. फेसवॉश से साफ करके क्रॉयलॉन का एफएस 29 और एफएस 28 बेस एक साथ मिक्स करके ब्लेंड करें। उसके बाद लूज पाउडर लगाएं।
2. वोव का लाइट पिंक आइशैडो लगाएं। आइलाइनर नहीं लगाएं।
3. मैक का कॉयगर्ल शेड (लाइट पिंक) ब्लशर लगाएं।
4. पिंक वॉटर कलर मैट लिपस्टिक लगाएं।
हेयर
बालों को कई सेक्शन में लेकर ब्लो ड्राई करें और हर सेक्शन में मीडियम साइज के वेल्क्रो क‌र्ल्स लगाएं। साइड पार्टिंग करके आगे के बाल को एक साइड में पीछे की तरफ पिनअप करें। आगे की ओर बालों को प्रेस करके पिन लगाएं। हलका सा हेयर स्प्रे हाथों पर लेकर बालों पर लगाएं।
3 ट्रेंडी रेट्रो लुक
फेस
1. फेस वॉश से साफ करके लिक्विड टिंटेड फाउंडेशन लगाएं।
2. मैक का डीप ब्ल्यू आईशैडो आइलिड से बाहर की तरफ फैलाएं। अच्छी तरह ब्लेंड करें।
3. हेवी आइलाइनर अपर एंड लोअर लैशलाइन पर लगाएं।
4. फॉल्स आइलैशेज लगाएं और मस्कारा के दो कोट लगाएं।
5. मैक का पीच कलर ब्लशर लगाएं। ब्रॉन्जर से हाइलाइट करें।
6. कोरल लिपस्टिक लगाएं। फिर ट्रासपेरेंट ग्लॉस लगाएं।
हेयर
1. आगे के बालों को पीछे की तरफ ले जाकर क्राउन एरिया पर आगे की तरफ प्रेस करते हुए साइड पोनी बनाएं। फ्रिंज को एक साइड में क्लीन सेट करें।
2. बालों के एक तरफ बिग मैंचिग एक्सेसरीज लगाएं।