hiudaipur

Oct 14, 2010

लंबी दूरी की कॉल और हो सकती है सस्ती

   
दूरसंचार नियामक ट्राई ने गुरुवार को मोबाइल और बेसिक फोन सेवाओं की शुल्क दरों को नए सिरे से तय करने की प्रक्रिया शुरू की है। माना जा रहा है कि दूरसंचार नियामक के इस कदम से देश में कॉल दरें, खासकर लंबी दूरी की कॉल दरें और नीचे आ सकती हैं।
दूरसंचार बाजार में इस समय कई तरह की प्रोत्साहन पेशकशें की जा रही हैं। साथ ही इस बाजार में प्रतिस्पर्धा भी तेज हो रही है, जिसके मद्देनजर ट्राई की यह पहल काफी महत्वपूर्ण है। ट्राई को कई उपभोक्ताओं से यह शिकायत मिली है कि बाजार में एक ही तरह के कई प्लान हैं, जिससे असमंजस पैदा होता है।
नियमों के अनुसार, कोई भी सेवा प्रदाता एक समय में 25 से अधिक दर योजनाओं की पेशकश नहीं कर सकता है।

No comments:

Post a Comment