नई दिल्ली. दिल्ली में 19 वें कॉमनवेल्थ खेल का कामयाबी से आयोजन हुआ। भारत पदक तालिका में दूसरे स्थान पर रहा। देश ने 101 मेडल जीते, जो इन खेलों के इतिहास में भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। भारत के इतिहास का सबसे बड़े खेल आयोजन पर पर्दा गिर चुका है। इस खेल आयोजन की तैयारी के दौरान हुए खर्च की जांच आज से नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) शुरू कर देगा। सीएजी की रिपोर्ट अगले तीन महीने में आएगी। वहीं, केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) भी इस मामले की जांच कर रहा है। ऑस्ट्रेलिया के मशहूर अखबार सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक सीवीसी की जांच पूरी होने में दो से तीन साल का वक्त लग सकता है।
गौरतलब है कि जुलाई में सामने आई सीवीसी की रिपोर्ट में खेलगांव के निर्माण, स्टेडियमों के साज-सज्जा के लिए दिए गए ठेके की रकम का बढ़ाए जाने में गड़बड़ी के आरोप लगे थे। सीवीसी अब इस जांच को आगे बढ़ाएगी। सीवीसी के सचिव के.एस.रामासुब्बन ने कहा, 'जांच की प्रक्रिया लंबी और मुश्किल होगी। रामासुब्बन ने कहा कि जुलाई में आई रिपोर्ट शुरुआती थी। हमने अपनी रिपोर्ट को संबंधित एजेंसियों को सौंप दिया है। अब उन्हें हमारे सवालों का जवाब देना है। जांच पूरी होने की कोई समय सीमा नहीं है। इसमें दो से तीन साल का वक्त लग सकता है।'
जुलाई में आई सीवीसी की रिपोर्ट के बाद कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन ने बिल्डिंग सर्टिफिकेट की मांग की थी, जिसमें इस बात की पुष्टि हो कि कॉमनवेल्थ खेलों से जुड़े सभी केंद्र सुरक्षित हैं। कॉमनवेल्थ खेलों की आयोजन समिति (ओसी) के कोषाध्यक्ष अशोक मट्टू के मुताबिक, 'गेम्स की सही ऑडिटिंग से और कमियां उजागर होंगी। स्पॉन्सरशिप, टिकट की बिक्री, घरेलू और विदेशी प्रसारणकर्ताओं से हासिल रेवेन्यू उम्मीद से काफी कम था। गलतियां हो सकती हैं। अगर हमने गलतियां की हैं तो हमें सजा मिलनी चाहिए। लेकिन कॉमनवेल्थ खेल को नही।'
गौरतलब है कि 2009 में लंदन में क्वींस बेटन रिले के आगाज़ के वक्त ब्रिटेन की एएम फिल्म्स से सेवाएं ली गई थीं। एएम फिल्म्स को इसके एवज में दी गई रकम को लेकर उठे विवाद के बाद अगस्त में आयोजन समिति के दो पदाधिकारियों को बर्खास्त कर दिया गया था। अगस्त में ही आयोजन समिति के कोषाध्यक्ष अनिल ख्नन्ना को अपना पद छोड़ना पड़ा था। उनपर आरोप था कि उनके बेटे ने टेनिस कोर्ट में सिंथेटिक फर्श लगाने का ठेका हासिल किया था।
source:bhaskar
hiudaipur
-
RJ Pradeep Pandey A Versatile,Innovative,Confident,Humorous Man Pradeep is Chulbul Pandey, who is cute, local, good for good and blunt for...
-
About Rajasthan welcomes you to the most romantic city of the state. Tenderly named as the Venice of the East, this city of lakes boasts o...
-
Biryani House located at Chetak Circle, Ground floor of Chetna Hotel intersection with a seating capacity of 44 brings you the revival of l...
-
At Menaria Guest House "Bed and Facility" we aim to provide you a home away from home. We aim to make a special bond with our gue...
-
अनाड़ी रमन रमन (दुकानदार से)- भाई साहब! मैं क्या करूँ, बहुत परेशान हो गया हूँ। वो क्या है कि....रात को मच्छर बहुत काटते हैं। आपके पास इ...
-
ब्यूटी शो Lana Obad, Miss Croatia 2010, wears her national costume for a pre taped segment of the 2010 Miss Universe Competition at Mandala...
-
FILE दिल्ली जामा मस्जिद के शाही इमाम मौलाना अहमद बुखारी गुरुवार को लखनऊ Click here to see more...
-
महिलाएं इतना फैशन क्यों करती हैं ? जवाब उनके पास ...
-
UdaipurNavratri http://www.hiudaipur.com Navratri This is an ancient and colourful festival. Navratri honours the one Divine...
No comments:
Post a Comment