hiudaipur

Oct 14, 2010

खली को लगता है बिग बॉस से डर, पत्‍नी की खातिर हो रहे शो में शामिल

मुंबई. महाबली खली भले ही कुश्‍ती के चैंपियन हों, लेकिन उन्‍हें 'बिग बॉस' से डर लगता है।
डब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूई विजेता खली (दलीप सिंह राणा) के मुताबिक उन्‍हें बिग बॉस के घर में बंद रहने की बात से डर लगता है। रियलिटी शो 'बिग बॉस 4' में खली को शुक्रवार के शो से लाया जा रहा है। उन्‍हें 'वाइल्‍ड कार्ड' के जरिए शो में एंट्री दी गई है।
खली ने कहा, 'मेरी पत्‍नी चाहती है कि मैं शो में हिस्‍सा लूं और इसीलिए मैंने बिग बॉस के घर का सदस्‍य बनना कुबूल किया।'
7 फुट लंबे और 190 किलो वजनी खली के लिए शो में खास तौर पर अलग से बेड बनवाया गया है। अब यह देखना दिलचस्‍प होगा कि उनके खाने का इंतजाम कैसे होता है। शो में वैसे ही रोज खाने को लेकर चचिकचिक देखने को मिलता है।

No comments:

Post a Comment