hiudaipur

Oct 13, 2010

मुझे इसलिए निकाला गया : अब्बास काजमी

Abbas
अब्बास काजमी को हफ्तेभर पहले तक शायद लोग बतौर वकील जानते थे। वह भी इस रूप में कि उन्होंने मुंबई बम कांड के मुख्य आरोपी अजमल कसाब की पैरवी की थी। लेकिन, अब उनकी पहचान कलर्स चैनल के रियलिटी शो "बिग बॉस" के ऐसे प्रतियोगी के तौर पर की जाती है, जो पहले हफ्ते में आऊट हो गए!

"बिग बॉस" के घर में अपनी हफ्तेभर की मेहमाननवाजी के बारे में अब्बास काजमी का कहना है कि "बिग बॉस" के घर में ग्लैमर वर्ल्ड के लोगों का बोलबाला है। ऐसे में सिर्फ मैं और सीमा परिहार ही ऐसे हैं जो इनसे अलग नजर आ रहे थे।

घर के अन्य सदस्यों को लगा कि बतौर वकील कहीं मैं मौजूद लोगों के बीच अपनी पैठ बनाकर हावी न हो जाऊँ तो उन्होंने मुझे निकाल बाहर किया। लगता नहीं कि सीमा को भी ज्यादा दिन वहाँ टिकने दिया जाएगा। नॉन ग्लैमर वर्ल्ड के लोगों के बाहर आने के बाद अंदर असली खेल शुरू होगा!

जहाँ तक "बिग बॉस" का फाइनल जीतने की संभावना वाले "बिग बॉस" के मेहमान की बात है तो अब्बास का कहना है कि इस नजरिए से सबसे स्ट्रांग मनोज तिवारी नजर आता है। क्योंकि, उत्तर भारत में उसकी फैन फालोइंग बहुत ज्यादा है और वह इस खेल को समझता है। मनोज विवाद से भी दूर रहता है और सबसे मेलजोल बनाकर रखता है ताकि एलीमिनेशन में उसका नाम न आए!

इसके अलावा वह घरवालों को गाने सुना रहा है, उनके हाथ देख रहा है और कुछ भी ऐसा करने से बच रहा है जो किसी की नाराजी का कारण बने। घर के अंदर के हफ्तेभर के माहौल से अब्बास को कोई शिकायत नहीं रही, मौका मिला और उन्हें वाइल्ड कार्ड से इन्ट्री के लायक समझा गया तो वे फिर घर के सदस्य बनना चाहेंगे!

No comments:

Post a Comment