hiudaipur

Oct 13, 2010

सैफ काफी सपोर्ट करते हैं : करीना कपूर

सैफ काफी सपोर्ट करते हैं : करीना कपूर


करीना कपूर ने अपने करियर के ग्राफ को चढ़ते-उतरते देखा है, लेकिन इंडस्ट्री की दौड़ में वह आत्मविश्वास के साथ डटी रहीं। अब वह इतनी बिजी है
ं कि अपने परिवार व करीबी लोगों के लिए ज्यादा वक्त चाहती हैं। पिछले दिनों हुई एक मुलाकात में उन्होंने हमसे कई बातें शेयर कीं :

आर. सोनल
करीना कपूर आज के दौर की सबसे स्टाइलिश हीरोइनों में शामिल हैं। वैसे, वह अपने लुक्स के अलावा रोल्स के साथ भी काफी एक्सपेरिमेंट कर रही हैं। पिछले दिनों आई फिल्म 'वी आर फैमिली' में उन्होंने सेकंड लीड रोल किया था। करीना फिल्म में अपने किरदार को काफी चैलंजिंग मानती हैं, क्योंकि इसके जरिए उन्हें साबित करना था कि आखिर उन्होंने किसी पुरुष की लाइफ में दूसरी औरत बनना स्वीकार क्यों किया! करीना कहती हैं, 'फिल्म में मेरा कैरक्टर काफी पावरफुल है। मुझे सेकंड वाइफ बनने के साथ ही लोगों की सहानुभूति भी हासिल करनी थी। हालांकि ऐसा कर पाना आसान नहीं था, बावजूद इसके मेरी परफॉर्मेंस को सराहा गया।'

गौरतलब है कि करीना की यह फिल्म हॉलिवुड मूवी 'स्टेप मॉम' पर बेस्ड थी। वह बताती हैं, 'मैंने यह फिल्म बहुत पहले देखी थी, लेकिन हमारे यहां के दर्शक वहां से अलग हैं। यही वजह है कि हमारी फिल्मों का लेवल हॉलिवुड जैसा नहीं हो सकता। हमारी फिल्म में अर्बन इंडिया दिखाया गया है।' वैसे, करीना का यह भी कहना है कि उनकी तुलना जूलिया रॉबर्ट्स से नहीं की जानी चाहिए, क्योंकि फिल्म में उनका काम बहुत जबर्दस्त था। हालांकि करीना ने अपना बबली रोल काफी इंजॉय किया।
भले ही करीना, काजोल व अर्जुन रामपाल की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा झंडे न गाड़े हों, लेकिन करीना के अचीवमेंट्स कम नहीं हैं। उन्हें अपने करियर में कई तरह के रोल निभाने की खुशी है। बकौल करीना, 'अपनी पहली फिल्म 'रिफ्यूजी' में मैंने बेहद सिंपल रोल किया था और मेरे लिए यह एक यादगार फिल्म है। 'चमेली' भी मेरे करियर का एक अहम पड़ाव है। हालांकि मेरे फ्रेंड्स ने पहले मुझे इस फिल्म को न करने की सलाह दी थी। तब उनका कहना था कि मेरी उम्र ऐसे रोल के लिए काफी कम है। हालांकि '3 इडियट्स' में हीरोइन के लिए कोई स्कोप नहीं था, बावजूद इसके लोग मुझे उस रोल के लिए याद कर रहे हैं।'

वैसे, करीना के तमाम रोल्स के साथ ही उनका साइज जीरो फिगर भी खूब चर्चा में रहा। अब यह और बात है कि इस वक्त उनका वजन थोड़ा बढ़ गया है। इस पर करीना कहती हैं, 'उम्मीद है कि लोग मुझे इस अंदाज में भी पसंद कर रहे होंगे। मैं जानती हूं कि मीडिया में मेरे फिगर के बारे में बहुत कुछ लिखा जाता है। हालांकि मैं खुद न्यूज पेपर नहीं पढ़ती, लेकिन मेरे करीबी लोग मुझे सब बताते रहते हैं।'

बेशक करीना एक ग्लैमरस प्रफेशन में हैं , लेकिन वह फैमिली और रिश्तों की अहमियत को बखूबी समझती हैं। उनका मानना है कि हर रिश्ते को प्यार की डोर से बंधे होना चाहिए और इसका आधार विश्वास वफादारी है। यही नहीं , वह अपने परिवार में सभी का ध्यान रखती हैं। साथ ही अपने बॉयफ्रेंड सैफ अली खान के साथ भी एक हैपी रिलेशिनशिप में हैं। दरअसल , करीना जिंदगी में हर चीज की अहमियत समझती हैं। यही वजह है कि वह प्रफेशनल पर्सनल लाइफ को अलग रखकर चलती हैं।

बहन करिश्मा की फैमिली के बारे में पूछने पर करीना कहती हैं , ' जीजू ( संजय ) को मैं बचपन से जानती हूं और वह मेरी बहुत केयर करते हैं। करिश्मा और मैं तो शुरू से ही काफी क्लोज हैं और उसके बच्चे तो मुझे बहुत प्यारे लगते हैं। '

वैसे , करीना धीरे - धीरे सैफ के परिवार के भी करीब रही हैं। कुछ समय पहले वह सैफ के साथ पटौदी पैलेस भी होकर आई हैं। वह बताती हैं , ' वह पैलेस वाकई शानदार है। वहां जाकर मुझे बहुत अच्छा लगा। यही नहीं , मुझे सैफ की ममी की कंपनी भी अच्छी लगती है। '

काम के मामले में सैफ के साथ ट्यूनिंग के बारे में करीना बताती हैं , ' सैफ ने मुझे हर लिहाज से पूरी छूट दी है और कई बार उन्हें मेरे शेड्यूल की जानकारी तक नहीं होती। मुझे ही उन्हें बताना पड़ता है कि मैं कहां हूं। वह मुझे बेहद सपोर्ट करते हैं। वैसे , मैं फिल्मों के बारे में उनके विजन से बहुत प्रभावित हूं। वह हर फिल्म में कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं और उनकी सोच हॉलिवुड की फिल्मों के मुताबिक कही जा सकती है। वैसे , मैं यह जरूर चाहती हूं कि वह एक बार राजकुमार हिरानी के साथ जरूर काम करें। '

बेशक , आज करीना से उनके को - स्टार्स डायरेक्टर्स के लिए तारीफ सुनने को मिल रही है , लेकिन एक वह वक्त भी था , जब इंडस्ट्री उन्हें नकचढ़ी हीरोइन के तौर पर जानती थी। लेकिन अब उनके नेचर में काफी बदलाव गया है। करीना बताती हैं , ' वक्त के साथ मुझमें भी बहुत बदलाव आए हैं। वैसे , मैं बहुत फन लविंग हूं और मुझे जिंदगी में किसी बात का कोई अफसोस नहीं है। भगवान ने मुझे अपना आशीर्वाद दिया है। अब अगर मुझे कुछ चाहिए , तो वह है अपने परिवार करीबी लोगों के साथ बिताने के लिए ज्यादा क्त।'

No comments:

Post a Comment