hiudaipur

Oct 13, 2010

दबंग पर आयकर विभाग की नजर, दफ्तर पर पड़े छापे

दबंग पर आयकर विभाग की नजर, दफ्तर पर पड़े छापे


मुंबई। खान बंधुओं की फिल्म दबंग ने जमकर कमाई की है। अब इस कमाई पर इनकम टैक्स विभाग की नजर लग चुकी है। अरबाज खान पर दबंग फिल्म की कमाई पर इनकम टैक्स चोरी का इल्जाम लगा है। मंगलवार की शाम इनकम टैक्स विभाग ने मुंबई के बांद्रा में मौजूद अरबाज खान और सोहेल खान के दफ्तरों पर छापा मारा। इनकम टैक्स के अधिकारी अरबाज खान के दफ्तर पर तक़रीबन बारह घंटे तक दस्तावेजो को खंगालते रहे।
दरअसल फिल्म दबंग की कमाई ने प्रोड्यूसर की जेब इतनी भर दी कि उसपर इनकम टैक्स अधिकारियों की नजर लग गई। चुलबुल पांडे की एक्टिंग लोगों को जितनी भा गई उससे ज्यादा अब इनकम टैक्स को पसंद आ रही है। यही वजह है कि मुंबई के बांद्रा में मौजूद अरबाज खान और सोहेल खान के दफ्तरों पर इनकम टैक्स के अधिकारियों ने छापा मारा। अधिकारियों ने अरबाज खान से फिल्म दबंग के कमाई का लेखा-जोखा मांगा। अधिकारियों ने आरोप लगाया कि कई सालों से वे फिल्मों की कमाई से टैक्स चोरी कर रहे हैं। सोहेल खान पर भी आरोप लगाया कि बिना टैक्स दिए वो कमाई कर रहे हैं। सूत्रों की मानें तो पिछले एक साल से सोहेल खान प्रोडक्शन का सही-सही टैक्स रिटर्न का लेखा-जोखा आयकर विभाग के पास नहीं है।
इनकम टैक्स के अफसरों ने छापा मारकर दफ्तर से कई चीजें भी जब्त की। इन दोनों के दफ्तरों में रखे कंप्यूटर्स सहित कई अहम दस्तवेज को भी अपने कब्जे में कर लिया है। अधिकारी देर रात लगभग दो बजे तक इनके दफ्तरों में छानबीन करते रहे। हालांकि अरबाज का कहना है कि ये अधिकारी रेगुलर चेकिंग के लिए आए थे। अब दबंग की कमाई को लेकर अरबाज खान को सभी जानकारी इनकम टैक्स को देनी होगी की कितनी कमाई अब तक दबंग कर चुकी है।

No comments:

Post a Comment