hiudaipur

Oct 13, 2010

बिग बॉस से पाकिस्तानियों को हटाओ

 
बिग बॉस शो में विदेशी चेहरे को शामिल करने की परंपरा रही है। जेड गुडी और क्लॉडिया ने इस शो के पिछले भागों में हिस्सा लिया था। इस बार पॉमेला एंडरसन का नाम चर्चा में था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया।

बिग बॉस 4 में इस बार एक नहीं बल्कि दो विदेशी शख्सियत हैं और दोनों ही पाकिस्तानी हैं। मॉडल और अभिनेत्री वीना मलिक पिछले कुछ महीनों से लगातार चर्चा में हैं जब उन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेटर आसिफ के बारे में कुछ राज खोले जो फिक्सिंग कांड में शामिल है। दूसरा चेहरा है बेगम नवाजिश अली का जो पाकिस्तानी टीवी की दुनिया में लोकप्रिय नाम है।

इन दोनों पाकिस्तानियों को बिग बॉस में शामिल करने का शिव सेना और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) ने विरोध किया है। दोनों पार्टियों ने शो के निर्माता और चैनल को चेतावनी देते हुए कहा कि इन्हें फौरन शो से बाहर किया जाना चाहिए।

शिवसेना की ओर से कलर्स चैनल को एक पत्र भेजकर विरोध प्रकट किया गया है और नाराजगी जाहिर की गई है। पत्र में कहा गया है कि भारत में ढेर सारी सेलिब्रिटीज हैं तो पाकिस्तानियों को शामिल करने की क्या जरूरत है। कुछ इसी तरह की बात एमएनएस ने भी कही है।

इन दो पाकिस्तानियों के अलावा इस बार कुछ ऐसे प्रतियोगी ‘बिग बॉस 4’ में शामिल हैं, जिनका विवादों से नाता है।

No comments:

Post a Comment