गजब जवाब
शादी से पहले लड़कियां अगर गुस्सा करेंगी भी तो किस पर ?
शादी से पहले उनकी हर बात को अहमियत मिलती है, लेकिन शादी के बाद हालात कुछ और होते हैं। शायद इसीलिए।
ऐसा नहीं है कि वे शादी के बाद ही गुस्सा करती हैं। करती तो पहले भी हैं, लेकिन उसका खुलकर इजहार शादी के बाद ही कर पाती हैं। हैं न पतिदेव इसे झेलने के लिए।
No comments:
Post a Comment